सुबह-सुबह बिना कुल्ला किए पका टमाटर खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभप्रद होता है।
1. बच्चों को सूखा रोग होने पर आधा गिलास टमाटर के रस का सेवन कराने से बच्चे का सूखा रोग ठीक हो जाता है।
2-. बच्चों के विकास के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद होता है। दो या तीन पके हुए टमाटरों का नियमित सेवन करने से बच्चों का विकास शीघ्र होता है।
3.-वजन घटाने के लिए टमाटर बहुत ही कारगर है। मोटापा कम करने के लिए सुबह-शाम एक गिलास टमाटर का रस पीना फायदेमंद होता है।
4.-यदि गठिया रोग से ग्रसित हैं,तो एक गिलास टमाटर के रस में थोड़ी सोंठ व इसमें एक चम्मच अजवायन का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें , गठिया रोग में फायदा होगा।
5.-गर्भवती महिलाओं के लिए टमाटर बहुत फायदेमंद ही होता है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सुबह एक गिलास टमाटर के रस का सेवन करना चाहिए।
6.-टमाटर पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है। टमाटर के नियमित सेवन से पेट साफ रहता है।
7.-कफ होने पर टमाटर का सेवन अत्यंत लाभदायक है।
8--पेट में कीड़े होने पर सुबह खाली पेट टमाटर में पिसी हुई कालीमिर्च लगाकर खाने से फायदा होता है।
9.-भोजन करने से पहले दो या तीन पके टमाटरों को काटकर उसमें पिसी हुई कालीमिर्च, सेंधा नमक एवं हरा धनिया मिलाकर खाएं।
इससे चेहरे पर लाली आती है।
10-टमाटर के गूदे में कच्चा दूध व नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आती है।
11-टमाटर के नियमित सेवन से अन्य रोग जैसे डायबिटीज, आंखों व पेशाब संबंधी रोगों, पुरानी कब्ज व चमड़ी के रोगों में फायदा होता है।